Punjab: अमृतसर में ब्लैकआउट के बाद इस जिले में सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 10:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को लेकर बेशक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन अभी भी पंजाब के कुछ इलाकों में ब्लैकआऊट जारी है। बता दें कि अमृतसर में रात 8.45 पर ब्लैकआऊट लागू कर दिया है, इसी के साथ अमृतसर में सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है।
इससे पहले, इस संबंध में जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर अमृतसर ने बताया है कि 12 मई रात 8:45 बजे आपको सायरन सुनाई देगा। हम सतर्क हैं और ब्लैकआउट शुरू कर रहे हैं। कृपया अपनी लाइटें बंद कर दें और खिड़कियों से दूर हो जाएं। शांत रहें, जब बिजली आपूर्ति को फिर से बहाल करने का समय होगा, तो हम आपको सूचित करेंगे। बिल्कुल भी घबराएं नहीं। यह पूरी तरह से एहतियात के तौर पर किया जा रहा है।