केनरा बैंक द्वारा ''अखिल भारतीय सेमिनार'' का आयोजन किया गया, अंशुली आर्या रहीं मुख्य अतिथि
punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 06:32 PM (IST)
नई दिल्ली: केनरा बैंक द्वारा हिंदी प्रशिक्षण समन्वय समिति, कृषि बैंकिंग महाविद्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक के तत्वावधान में दिनांक 04.07.2024 को केनरा बैंक उत्कृष्टता केंद्र, गुरुग्राम में “अखिल भारतीय सेमिनार” का आयोजन किया गया। सेमिनार में “डिजिटल भारत में फिनटेक के प्रसार में भारतीय भाषाओं की भूमिका” विषय पर आलेख प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की सचिव सुश्री अंशुली आर्या रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता केनरा बैंक के कार्यपालक निदेशक, श्री अशोक चंद्र द्वारा की गई।
इस अवसर पर श्री जयकिश, प्रधानाचार्य, कृषि बैंकिंग महाविद्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, श्री अरविंद कुमार चतुर्वेदी, महा प्रबंधक, केंद्रीय कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, श्री धर्मबीर, उप निदेशक, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, श्री राजेश कुमार सिंह, मुख्य महा प्रबंधक, केनरा बैंक, अंचल कार्यालय, दिल्ली, श्री श्रीनाथ जोशी, मुख्य शिक्षण अधिकारी, केनरा बैंक प्रबंधन संस्थान, मणिपाल व बैंक के मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री ई रमेश उपस्थित रहे।
सुश्री अंशुली आर्या, सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आज हम अपना तकनीकी कार्य हिंदी व अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में करने में सक्षम हैं। केनरा बैंक ने बहुत ही समीचीन विषय पर आज के सम्मेलन का आयोजन किया है। बैंकों द्वारा बैंकिंग सेवाएं हिंदी के साथ-साथ 11 या 12 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध करवाई जा रही हैं, मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बैंक और अधिक क्षेत्रीय भाषाओं को भी इसमें शामिल करेंगे, जिससे सुदूर प्रांत की जनता को भी बैंकिंग सेवाएं दी जा सकें।
केनरा बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री अशोक चंद्र ने अपने वक्तव्य कहा कि बैंक द्वारा ग्राहकों की सुविधानुसार कई डिजिटल प्रोडक्ट बाज़ार में लाए जा रहे हैं। उनके प्रचार-प्रसार और इन डिजिटल प्रोडक्ट्स को लोकप्रिय बनाने के लिए भारतीय भाषाएं एक कड़ी के रूप में काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में बैंक ने एसएचजी के वित्त पोषण के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया है और अब बैंक द्वारा एसएचजी के सभी खाते डिजिटली ही खोले जाएंगे। सेमिनार में विभिन्न बैंकों व वित्तीय संस्थानों के 25 प्रतिभागियों द्वारा उक्त विषय पर आलेख प्रस्तुत किए गए। श्रेष्ठ आलेख प्रस्तुतकर्ताओं को सुश्री अंशुली आर्या, सचिव द्वारा सम्मानित किया गया।