ट्विटर पर उड़ रहा अलका लांबा, कमलनाथ का मजाक

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2016 - 07:23 PM (IST)

नई दिल्ली: कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के लिए हालात ठीक नहीं चल रहे। 21 विधायकों की सदस्यता रदद् होने की कगार पर पहुंची इस पार्टी का सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ रहा है। अब आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा को कथित रूप से पार्टी प्रवक्ता के पद से हटाए जाने का मामला सोशल मीडिया पर छाया रहा। हालांकि लांबा का कहना है कि उन्हें अभी पार्टी की तरफ से निलंबन की लिखित सूचना नहीं मिली है।


अलका लांबा के साथ और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ का पंजाब कांग्रेस का प्रभारी पद छोडऩा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सोशल मीडिया में चल रही खबरों में इस बात दावा किया गया है कि अलका लांबा को गोपाल राय मामले में पार्टी लाइन से हटकर बोलने के कारण प्रवक्ता पद से हटाया गया है।


एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि अलका लांबा को इसलिए हटाया गया क्योंकि उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तरफ से दी गई स्क्रिप्ट को बिना देखे पढ़ दिया। वहीं कमलनाथ मामले में एक ट्वीट आया कि कमलनाथ कभी पंजाब के थे ही नहीं।  
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News