Rain Alert: इस राज्य में मौसम दिखाएगा उग्र रुप, तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश में इस सप्ताह मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 20 से 23 मार्च के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल जाएगा। बारिश और गरज-चमक के साथ इस सप्ताह तेज हवाओं के चलते मौसम विभाग ने यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश के मौसम में पिछले कुछ दिनों से शुष्क स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब 20 से 23 मार्च के बीच भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। विशेष रूप से पूर्व मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मौसम में यह बदलाव आएगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से लेकर व्यापक बारिश हो सकती है, जो किसानों के लिए एक राहत का कारण बन सकती है।

यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, रीवा, मैहर, सतना, मऊगंज और अनूपपुर जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, विदिशा, रायसेन, सिंगरौली और सीधी जिलों में भी कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं, और इस क्षेत्र में भी मौसम में परिवर्तन हो सकता है।

19 मार्च को भी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग का कहना है कि 19 मार्च को मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। रायसेन, राजगढ़, बुरहानपुर, अलीराजपुर, उज्जैन, आगर मालवा, शहडोल, उमरिया और डिंडोरी जिलों में हल्की बारिश और बौछारें पड़ने का अनुमान है। इस बदलाव के बाद, 20 से 23 मार्च के दौरान पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आंधी-तूफान और तेज हवाओं के साथ व्यापक बारिश हो सकती है।

17 और 18 मार्च को रहेगा मौसम साफ

मौसम विभाग का कहना है कि 17 और 18 मार्च को मौसम साफ रहेगा, और इन दोनों दिनों में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान मौसम शांत रहेगा, और तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि इस दौरान तेज हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से चल सकती हैं। साथ ही, आंधी और बारिश के कारण पेड़ गिरने, बिजली के खंभों के गिरने और अन्य बिजली संबंधित घटनाओं की संभावना हो सकती है। इस वजह से यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी गई है।


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News