'शराब बुरी चीज नहीं, डॉक्टर और IAS-IPS भी पीते हैं; फिर गुजरात में बैन क्यों?'...AAP उम्मीदवार ने गिनाए दारू के फायदे
punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 09:23 AM (IST)
नेशनल डेस्क: गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक उम्मीदवार ने बुधवार को यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया कि शराब पीना बुरी चीज नहीं है और पूरी दुनिया में लोग शराब पीते हैं जबकि केवल गुजरात में ही इस पर रोक है। उन्होंने कहा, यहां तक बड़े डॉक्टर, IAS और IPS अधिकारी भी शराब पीते हैं। हालांकि, वे लोगों को इसकी लत से बचने से आगाह करते हैं। ‘आप' नेता जगमाल वाला द्वारा बुधवार शाम को की गई इस टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा ने गुजरात को ‘‘बदनाम'' करने और शराब की खपत को बढ़ावा देने के लिए उनसे माफी मांगने की मांग की।
AAP candidate says liquor is not bad, drink if you have strength ; Video goes viral https://t.co/HKv0F7kO32 pic.twitter.com/AzNIW332mK
— DeshGujarat (@DeshGujarat) September 22, 2022
गुजरात के गिर सोमनाथ जिले की सोमनाथ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए जगमाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। जगमाल ने कहा, ‘‘दुनिया में 196 देश हैं, जिनमें 800 करोड़ लोगों रहते हैं। इन सभी 196 देशों में शराब पीने की आजादी है। अकेले भारत की आबादी 130-140 करोड़ है, और पूरे देश में शराब पीने की आजादी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘केवल 6.5 करोड़ की आबादी वाले गुजरात में शराब प्रतिबंधित है। यह साबित करता है कि शराब खराब नहीं है।
बड़े डॉक्टर, आईएएस और आईपीएस अधिकारी शराब का सेवन करते हैं।'' हालांकि, ‘आप' नेता ने आगाह किया कि शराब का अत्याधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता यग्नेश दवे ने जगमाल की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि जगमाल वाला को अपनी टिप्पणी से राज्य को बदनाम करने के लिए गुजरात से माफी मांगनी चाहिए।