UP में दो IPS अफसरों का तबादला, DIG वैभव कृष्ण को मिली प्रयागराज महाकुंभ की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 03:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। राज्य सरकार ने आजमगढ़ के डीआईजी वैभव कुमार कृष्ण को महाकुंभ का डीआईजी बना दिया है जबकि सुनील सिंह को आजमगढ़ का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है। सुनील सिंह इससे पहले पुलिस उपमहानिरीक्षक (यातायात) के पद पर कार्यरत थे। नए आदेश के तहत अफसरों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।

इससे पहले इस साल की शुरुआत में 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इनमें कुछ प्रमुख अधिकारी हैं जिनका स्थानांतरण हुआ:

: संजय प्रसाद को फिर से प्रमुख सचिव गृह बना दिया गया।
: गुरीला श्री निवासुलू को सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग बना दिया गया।
: डॉक्टर सारिका मोहन को सचिव बेसिक शिक्षा विभाग नियुक्त किया गया।
: चन्द्रभूषण सिंह को सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग बना दिया गया।

इसके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:

: डा. वेदपति मिश्रा को सचिव राजस्व विभाग नियुक्त किया गया।
: ब्रजेश नारायण सिंह को परिवहन आयुक्त बनाया गया।
: प्रकाश बिंदु को सचिव लोक निर्माण विभाग का जिम्मा दिया गया।
: भूपेन्द्र चौधरी को भी सचिव लोक निर्माण विभाग बना दिया गया।

नई जिम्मेदारी से जुड़ी अन्य नियुक्तियां:

: माला श्रीवास्तव को सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग तथा निदेशक भूतत्व खनिकर्म का पद सौंपा गया।
: रूपेश कुमार को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
: दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव गृह विभाग से मुक्त कर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
: एल वेंकटेश्वरलू को प्रमुख सचिव समाज कल्याण और सैनिक कल्याण विभाग के साथ-साथ अन्य कई विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

राजेश कुमार सिंह को बनाया गया प्रमुख सचिव होमगार्ड 

इसके अलावा राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव होमगार्ड का पद सौंपा गया। वहीं बीएल मीणा को होमगार्ड के प्रभार से मुक्त कर दिया गया लेकिन वह अब प्रमुख सचिव उद्यान रेशम खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव बने रहेंगे।

आलोक कुमार को सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी 

आलोक कुमार को प्रमुख सचिव अवस्थापना और औद्योगिक विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया साथ ही उन्हें सार्वजनिक उद्यम विभाग के महानिदेशक के पद से भी मुक्त किया गया।

नरेंद्र भूषण को सौंपा गया नया प्रभार 

नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव पंचायतीराज विभाग से मुक्त कर प्रमुख सचिव प्रबुद्ध शिक्षा विभाग का पद सौंपा गया।

: वीणा कुमारी मीना को आयुष विभाग से मुक्त किया गया
: वीणा कुमारी मीना को प्रमुख सचिव आयुष विभाग से मुक्त किया गया।

ये बदलाव राज्य प्रशासन में अधिक प्रभावी संचालन और बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini

Related News