गले में रूद्राक्ष, माथे पर चंदन का तिलक लगाकर अक्षय कुमार ने किया केदारनाथ मंदिर में दर्शन, बाबा भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 12:33 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर केदारनाथ मंदिर का एक वीडियो साझा किया और इसे कैप्शन दिया, जय बाबा भोलेनाथ। इस तस्वीर में बैकग्राउंड से 'हर हर शंभू' गाना बज रहा है।
इस वीडियो क्लिप में अक्षय के साथ काफी सिक्योरिटी भी है। अक्षय जल्द ही फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आयेंगे। इसके अलावा अक्षय‘ओएमजी: ओह माय गॉड 2‘,‘सोरारई पोटरु'के हिंदी रीमेक और‘हेरा फेरी'फ्रेंचाइजी की अगली किस्त मे भी काम करते नजर आयेंगे।
#WATCH उत्तराखंड: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने रुद्रप्रयाग के बाबा केदारनाथ मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/M7fu2EDvcT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2023
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट विगत 25 अप्रैल को खोले गए थे। इस दौरान अक्षय कुमार को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई। अक्षय कुमार के साथ लोगों ने सेल्फी भी खिंचवाई। वहीं, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी/ केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव योगेन्द्र सिंह ने फिल्म अभिनेता को बाबा केदारनाथ का प्रसाद, भस्म तथा रूद्राक्ष माला भेंट की। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता ने कहा कि केदारनाथ धाम के दर्शन कर वह अविभूत हैं।