Alcohol Banned: शराब पर पूरी तरह से लगी रोक, 21,000 रुपए जुर्माना... जानें पंचायत ने क्यों लिया ये फैसला

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 08:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से सामाजिक बदलाव की एक मिसाल सामने आई है। जिले की दूरस्थ ग्राम पंचायत क्यूड़ी दशज्यूला ने नशे के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गांव को पूरी तरह नशामुक्त बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि अब गांव में न शराब बिकेगी, न पी जाएगी और न ही किसी सामाजिक या मांगलिक आयोजन में परोसी जाएगी।

कड़े नियम, भारी जुर्माना और सामाजिक बहिष्कार

हाल ही में हुई ग्राम पंचायत की सार्वजनिक बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। नए नियमों के तहत गांव में शराब की बिक्री, सेवन और शादी-विवाह जैसे आयोजनों में मदिरा परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियम तोड़ने वालों पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार भी किया जा सकता है।

महिलाओं और बच्चों के भविष्य की चिंता

ग्राम प्रधान चंदा देवी ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि शराब के कारण गांव में अक्सर घरेलू झगड़े और विवाद होते थे। उन्होंने साफ कहा, “यह फैसला महिलाओं और बच्चों के सुरक्षित और सम्मानजनक भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है।” वहीं, ग्रामीण पूनम देवी का कहना है कि इस कदम से युवाओं की ऊर्जा सही दिशा में लगेगी और वे नशे से दूर रहकर पढ़ाई और स्वरोजगार पर ध्यान दे सकेंगे।

एक फैसले से कई सकारात्मक बदलाव

ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस पहल से गांव में व्यापक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। शराबबंदी से घरेलू हिंसा में कमी आएगी, फिजूलखर्च पर लगाम लगेगी और परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। साथ ही आपसी झगड़े कम होंगे और सामाजिक समरसता बढ़ेगी। सबसे बड़ी बात यह कि आने वाली पीढ़ी नशे की लत से सुरक्षित रह सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News