Facebook के CEO मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ FIR दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 01:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का मामला सामने आया है। दरअसल,  उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।  कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए केस में जुकरबर्ग के अलावा 48 अन्य लोगों पर आरोप दर्ज किए गए है। 


दरअसल,  मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ यह एफआईआर फेसबुक पर बुआ-बबुआ के नाम से चल रहे पेज पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की छवि खराब करने वाली एक पोस्ट को लेकर दर्ज की गई है। वहीं, फेसबुक के मुख्य कार्यालय कैलिफोर्निया में भी इसकी रिपोर्ट भेजी गई है।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अमित यादव की तरफ से कन्नौज के ठठिया थाने में सोमवार को आईटी ऐक्ट की धारा में लिखी रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे फोटो और विडियो से समाजवादी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

बता दें कि  एफआईआर कोर्ट आदेश पर हुई है। एफआईआर के अनुसार फेसबुक पर बुआ-बबुआ नाम के पेज में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी की जाती है। गाली-गलौज भी होता है। ​अमित यादव का कहना है कि इस पेज से समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया की छवि धूमिल हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News