Love Story: देसी छोरे के प्यार में पड़ी विदेशी युवती, भारत आकर हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी
punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 05:45 PM (IST)
अजमेर: एक बार फिर से विदेशी युवती को भारतीय लड़के से प्यार का मामला सामने आया। दरअसल, राजस्थान के अजमेर में एक विदेशी युवती ने हिन्दू-रिवाज से भारतीय लड़के के साथ सात फेरे लिए। इस शादी में विदेशी युवती के परिजन सहित युवक के परिवार वाले भी शामिल हुए।
दरअसल, सागर गुर्जर साल 2015 में एमबीए की पढ़ाई करने जर्मनी गए थे औऱ 2020 में वहीं पर डिलायट कंपनी में जॉब करने लगे। इस दौरान कंपनी की एक मीटिंग में सागर की मेलिनी से मुलाकात हुई। यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। 2020 में सागर ने मेलिनी को प्रपोज किया, जिसके बाद मेलिनी भी शादी के लिए राजी हो गई और दोनों के बीच तय हुआ कि शादी भारत मे होगी और हिन्दू रीति के अनुसार होगी।
सागर गुर्जर ने जब मेलिनी से शादी करने की बात अपने पिता चंद्रभान गुर्जर को बताई तो वे राजी हो गए। जिसके बाद शुक्रवार की शाम को दोनों ने एक-दूसरे संग भारतीय रीति रिवाज के अनुसार शादी की।
