''मम्मी I love you, मुझे माफ कर देना...'' कहकर 19 वर्षीय युवती ने उठा लिया गलत कदम, हॉस्टल के कमरे में...
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 12:08 PM (IST)
नेशनल डेस्क। बिहार के पूर्णिया से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है जहां एक होनहार छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पूर्णिया के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक (B.Tech) फर्स्ट ईयर की छात्रा सुजाता कुमारी ने अपने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 19 वर्षीय सुजाता दरभंगा की रहने वाली थी और कंप्यूटर साइंस (Computer Science) की पढ़ाई कर रही थी। वह इसी साल जुलाई से कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी।
आखिरी रात मां को किए 10 फोन
पुलिस जांच में जो बातें सामने आई हैं वे बेहद भावुक कर देने वाली हैं। आत्महत्या करने से एक रात पहले सुजाता ने अपनी मां को लगभग 10 बार फोन किया था। हर बार उसने फोन पर अपनी मां से सिर्फ यही कहा, "मम्मी, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, आई लव यू।" पुलिस को सुजाता की डायरी से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने लिखा, "मम्मी मुझे माफ कर देना, मेरी जिंदगी खत्म हो गई है।"
जब सुबह नहीं खुला कमरा
मंगलवार सुबह जब सुजाता ने अपनी मां का फोन नहीं उठाया तो मां को अनहोनी की आशंका हुई। मां ने तुरंत हॉस्टल संचालक को फोन कर जानकारी दी। हॉस्टल कर्मचारी सुजाता के कमरे पर पहुंचे और आवाज़ लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। अंततः दरवाजा तोड़ना पड़ा। कमरे के अंदर सुजाता का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
शुरुआती जांच: डिप्रेशन की आशंका
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने सुजाता के कमरे की तलाशी ली और उसकी डायरी ज़ब्त की। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार सुजाता पिछले कुछ समय से डिप्रेशन (Depression) से जूझ रही थी। माना जा रहा है कि इसी तनाव के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हॉस्टल के अन्य छात्रों व सुजाता के परिजनों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के सटीक कारणों का पता चल सके।
कहां से लें मदद?
अगर आप या आपके आसपास कोई भी मानसिक तनाव या डिप्रेशन महसूस कर रहा है तो कृपया नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। आप अकेले नहीं हैं।
Tele-MANAS: 14416 (सरकारी हेल्पलाइन)
iCall: 9152987821
