Maharashtra: 'अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं जो शरद पवार को ऑफर दे सकें', सीक्रेट मीटिंग पर बोले संजय राउत
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 01:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमाई हुई है। खबरों की मानें तो महाराष्ट्र के पुणे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच सीक्रेट मीटिंग हुई। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अजित पवार ने मीटिंग में शरद पवार को केंद्रीय मंत्रीमंडल में जगह देने की पेशकश की है। इस मुद्दे पर अब शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि, 'अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को ऑफर दे सकें।'
#WATCH | On media reports quoting a former Congress CM that Ajit Pawar offered Sharad Pawar berth in Union Cabinet, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "...Ajit Pawar is not that big a leader that he can make an offer to Sharad Pawar. Pawar Sahab made Ajit Pawar, Ajit Pawar… pic.twitter.com/vIITpckVrV
— ANI (@ANI) August 16, 2023
पवार साहब ने अजित पवार को बनाया
अजित पवार द्वारा शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की खबरों पर रिएक्शन देते हुए कहा कि, 'अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को ऑफर दे सकें।" पवार साहब ने अजित पवार को बनाया, अजित पवार ने शरद पवार को नहीं बनाया। संजय राउत ने कहा कि, 60 साल से भी ज़्यादा समय पवार साहब ने संसदीय राजनीति में बिताया है और 4 बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। उनका (शरद पवार) जो कद है वह बहुत ऊंचा है।'
#WATCH | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "What else are they left with?...You may change the name of the building but you can't change the name of Pandit Nehru that is mentioned in history. You can't change the history created by Mahatma Gandhi, Pandit Nehru, Netaji… https://t.co/p7SQ1qIHM8 pic.twitter.com/lZbruVloyW
— ANI (@ANI) August 16, 2023
वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम बदलकर अब पीएम म्यूजियम एंड लाइब्रेरी कर दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नाम परिवर्तन पर मुहर लग गई है। ये नाम परिवर्तन सोमवार (14 अगस्त) से प्रभावी हो गया है। नाम बदलने को लेकर संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि आप इमारत का नाम बदल सकते हैं, लेकिन आप इतिहास में वर्णित पंडित नेहरू का नाम नहीं बदल सकते।
इसलिए आप बदल रहे नाम
शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, "उनके पास और क्या बचा है?...आप इमारत का नाम बदल सकते हैं लेकिन आप इतिहास में वर्णित पंडित नेहरू का नाम नहीं बदल सकते। आप नहीं बदल सकते।" महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सावरकर जी द्वारा बनाए गए इतिहास को बदलें। आप उनके जैसा इतिहास नहीं बना सकते इसलिए आप नाम बदल रहे हैं।'