बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले पर अजित पवार ने जाहिर किया गुस्सा, बोले- ''ऐसे लोगों को नपुंसक बना देना चाहिए''

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 10:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क. महाराष्ट्र के बदलापुर में एक स्कूल में केजी की दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न का मामला इस समय काफी गर्माया हुआ है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बदलापुर छेड़छाड़ मामले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि जो भी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करता है, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए।

अजित पवार ने कहा कि ऐसे लोगों को कानून का इतना डर दिखाना चाहिए कि वे फिर कभी ऐसा अपराध करने का सोचें भी नहीं। इन अपराधियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि भविष्य में कोई और ऐसा करने की सोच भी न सके।

बता दें अजित पवार यवतमाल में शिंदे सरकार की 'लाडकी बहिन' योजना के तहत एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने बदलापुर कांड पर गुस्सा जताया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शेगी नहीं। ऐसे अपराधियों को नपुंसक बना देना चाहिए ताकि कोई भी भविष्य में ऐसा अपराध करने का सोचे भी नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने ऐसे अपराधों के खिलाफ कठोर सजा वाले विधेयक को राष्ट्रपति मुर्मु के पास भेजा है, जिससे महिलाओं को न्याय मिलेगा।

जानकारी के लिए बता दें ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल में एक सफाईकर्मी पर चार साल की दो बच्चियों का कथित यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। इस घटना के विरोध में मंगलवार को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ। हजारों लोगों ने सड़कों और रेल पटरियों को ब्लॉक कर दिया, जिसके कारण प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News