अजित डोभाल ने सुरक्षा बलों को मुहैया कराए 300 फोन, कर सकेंगे परिवार से बात

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 11:35 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने, अनुच्छेद 370 को खत्म करने से पहले राज्य में धारा 144 लगाई गई थी जो फिलहाल लागू है। जम्मू-कश्मीर में 40 हजार से ज्यादा सुरक्षा बल तैनात हैं। सुरक्षा के लिहाज से राज्य में अभी मोबाइल फोन-इंटरनेट को बंद रखा गया है। इसी बीच घाटी में तैनात अधिकारियों और सुरक्षा बलों के जवानों के लिए फोन की सुविधा मुहैया कराई गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने 300 सैटेलाइट फोन की मंजूरी दी, जो वहां पर तैनात सुरक्षाबलों को मुहैया कराए गए हैं।

 

जम्मू-कश्मीर में किसी तरह की अफवाह आदि न फैले इसके चलते वहां टीवी-केबल, मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट सभी तरह की सुविधाएं रोक दी गई हैं। ऐसे मे वहां के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं सुरक्षा बल भी अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। अजीत डोभाल फिलहाल घाटी में ही हैं। जब उन्हें सुरक्षा बलों की मुश्किलों के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने 300 फोन उपलब्ध कराने का आदेश दिया ताकि वे सब अपने परिवार से संपर्क कर सकें।

 

काफी दिनों से राज्य में तैनात सुरक्षा बलों ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके घर में क्या चल रहा है क्योंकि परिजनों से संपर्क करने का कोई साधन नहीं है। अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद से फिलहाल जम्मू-कश्मीर शांत है और यहां शुक्रवार को स्कूल-कॉलेज भी खुले और सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज शुरू हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News