एयरपोर्ट पर तैनात CISF जवान नहीं जा सकेंगे टॉयलेट, मोबाइल भी बैन

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्ली: एयरपोर्ट के हैवी सिक्योरिटी एरिया में तैनात अपने जवानों पर मोबाइल फोन के साथ-साथ शौचालय के इस्तेमाल पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने प्रतिबंध लगा दिया है।  

सीआइएसएफ के मुखिया ने की इस बात की पुष्टि 
इत बात की पुष्टि सीआइएसएफ के मुखिया ओपी सिंह ने की है। उनका कहना है कि इस को लेकर अब निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  चेन्नई व बेंगलुरु में तैनात दो जवानों को इस सिलसिले में सस्पेंड भी किया जा चुका है। सुरक्षा संबंधी कारणों के मद्देनजर सीआइएसएफ के प्रशासनिक अमले को अपने दफ्तर टर्मिनल से बाहर स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही जवानों पर नजर रखने के लिए एक विशेष दस्ते का गठन किया गया है। अर्धसैनिक बल के विमानन सुरक्षा मुख्यालय ने देश के 59 नागरिक हवाईअड्डों की सुरक्षा में तैनात अपने जवानों और अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश किए गए हैं। इनमें से कुछ हवाईअड्डे संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी में आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News