घनी धुंध में लिपटी दिल्ली, हवा की गुणवत्ता हुई बेहद खराब

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 01:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी बुधवार सुबह  भी घने धुंध की चादर में लिपटी रही। यहां की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी पर पहुंच गई है।  केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आकड़ों के मुताबिक दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 316 दर्ज किया गया।
PunjabKesari

शून्य से 50 अंक तक वायु गुणवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 तक संतोषजनक , 101 से 200 तक मध्यम, 201 से 300 के स्तर को खराब, 301 से 400 के स्तर को बहुत खराब और 401 से 500 के स्तर को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।  

PunjabKesari
सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली के 22 इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में है वहीं 13 क्षेत्रों में यह खराब की श्रेणी में है। इसमें कहा गया कि पीएम 2.5 का स्तर 159 रहा वहीं पीएम 10 का स्तर 316 दर्ज किया गया। 

PunjabKesari
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) , गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा में वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही वहीं गुडगांव में यह खराब की श्रेणी में रही।  भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की चादर लिपटी हुई है और हवा की गति तथा वेंटिलेशन सूचकांक प्रदूषक तत्वों के हटने के अनुकूल नहीं है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News