दिल्ली के IGI हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित, विमान में आग लगने से मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 08:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI 807 के लिए शाम करीब 5:52 बजे आईजीआई हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया, क्योंकि एसी यूनिट में आग लगने की सूचना मिली थी। विमान में 175 यात्री सवार थे। हालांकि, फ्लाइट शाम करीब 6.38 बजे सुरक्षित उतर गई। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। फिल्हाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट पुणे एयरपोर्ट पर टेकऑफ़ के लिए रनवे की ओर जाते समय एक टग ट्रक से टकरा गई। घटना के समय विमान में 180 यात्री सवार थे। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने ANI को बताया कि विमान के आगे के हिस्से और लैंडिंग गियर के पास एक टायर को नुकसान पहुंचा है। अधिकारी ने कहा, "टक्कर के बावजूद, विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित बताए जा रहे हैं।"