Mumbai AQI Today: मायानगरी में वायु प्रदूषण का कहर, धुंध और धूल ने बढ़ाई परेशानी, AQI दर्ज हुआ उच्च स्तर पर
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 11:11 AM (IST)
नेशनल डेस्क: शुक्रवार को मुंबई के कई इलाकों में घनी स्मॉग छा गई, जिससे शहर में वायु गुणवत्ता पर असर पड़ा। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) सहित अन्य हिस्सों में हवा की गुणवत्ता खराब दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 7 बजे BKC का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 152 रिकॉर्ड किया गया। शहर के अन्य हिस्सों में चेम्बुर 138, कुर्ला 122, माज़गाँव 134, मलाड वेस्ट 136 और घाटकोपर 139 दर्ज किया गया।

स्थानीय नागरिकों ने हवा की स्थिति पर चिंता जताई। बांद्रा में सुबह जॉगिंग करने वाले एक वरिष्ठ नागरिक ने ANI से कहा, “साल दर साल प्रदूषण बढ़ रहा है, फिर भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।” वहीं, इलाके में साइकिलिंग कर रही शेरिल ने कहा, “पिछले सप्ताह से प्रदूषण बेहद बढ़ गया है, साइकिल चलाना भी मुश्किल हो रहा है।” वहीं, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बुधवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी में सुधार के बाद Stage III के सभी प्रतिबंध हटा दिए। आयोग ने अधिकारियों को Stage I और Stage II के तहत कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रदूषण स्तर फिर से न बढ़े।

सुप्रीम कोर्ट ने भी गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियमित सुनवाई शुरू करने का फैसला किया। चीफ जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता अपराजिता सिंह द्वारा प्रस्तुत स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित सुनवाई की अनुमति दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वायु प्रदूषण की समस्या कई कारणों से उत्पन्न होती है, और इसे तुरंत हल करने का कोई “जादू की छड़ी” नहीं है।

अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि पहले प्रदूषण के हर कारण की पहचान करना आवश्यक है, तभी हर कारण से निपटने के लिए समाधान खोजा जा सकेगा। मुंबई में स्मॉग और बढ़ती हवा की गंदगी शहरवासियों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रही है, और विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदूषण नियंत्रण पर कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।
