वायु प्रदूषण : केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता हिरासत में लिए गए

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 11:07 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति का विरोध करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा और अन्य नेताओं को रविवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
PunjabKesari
प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल के सिविल लाइंस आवास के बाहर धरने पर बैठने की कोशिश की जिसके बाद कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। चोपड़ा के अलावा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष जेपी अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लेकर सिविल लाइंस थाने ले जाया गया।
PunjabKesari
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 40 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। चोपड़ा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि दिल्ली के लोग आप सरकार, केंद्र सरकार तथा नगर निगमों की निष्क्रियता की वजह से वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली गैस चैम्बर बन गई है और लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं।

चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली में 41 फीसदी प्रदूषण यातायात का है, 18.6 प्रतिशत औद्योगिक प्रदूषण है, बिजली संयंत्रों के कारण 4.9 प्रतिशत, अपशिष्ट जलाने के कारण 9.5 फीसदी, हवाई यातायात के कारण 5.6 प्रतिशत और 11 प्रतिशत प्रदूषण अन्य स्रोतों से है जो शहर के अंदर से ही होता है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि आप और भाजपा दिखावे के लिए एक दूसरे का विरोध कर रहे हैं और शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करके लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के वायु प्रदूषण में वृद्धि के लिए पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने का दावा कर राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News