रूस में फंसे यात्रियों को सही सलामत सैन फ्रांसिस्को पहुंचाएगी एअर इंडिया, विमान में सवार हैं 216 यात्री
punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 12:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एअर इंडिया अपनी एक उड़ान में तकनीकी खामी के कारण रूस में फंसे यात्रियों को अमेरिका में उनके गंतव्य सैन फ्रांसिस्को तक पहुंचाने के लिए बुधवार दोपहर एक बजे मुंबई से एक विमान मैगाडन (रूस) भेजेगी।
विमानन कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, “आवश्यक विनियामक मंजूरी के बाद सात जून को दोपहर एक बजे मुंबई से जीडीएक्स (मगदान) के लिए एक विमान रवाना करने का फैसला किया गया है, जो एआई173 के यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सैन फ्रांसिस्को ले जाएगा।” बयान के मुताबिक, विमान रूस में फंसे यात्रियों के लिए भोजन व अन्य जरूरी वस्तुएं भी लेकर जाएगा।
एअर इंडिया की उड़ान संख्या एइआई-173 छह जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी, तभी बीच रास्ते में विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने की जानकारी मिली थी। विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे। इसे रूस के मैगाडन हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Uttarakhand News: पुष्पांजलि परियोजना के बिल्डर वालिया को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार