अहमदाबाद प्लेन क्रैश: एयर इंडिया ने 166 परिवारों को दिया 25 लाख का अंतरिम मुआवजा

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 08:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों को राहत देने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। एयर इंडिया ने अब तक 166 परिवारों को 25 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा प्रदान कर दिया है। इसमें 147 मृत यात्रियों के परिवार शामिल हैं, साथ ही घटनास्थल पर मारे गए 19 लोगों के परिवारों को भी यह मुआवजा दिया गया है। इस दुखद हादसे में कुल 229 यात्रियों की मौत हुई थी। एयर इंडिया ने बताया है कि बाकी 52 मृतकों के दस्तावेजों की जांच अभी पूरी की जा रही है। जांच पूरी होते ही इन परिवारों को भी मुआवजा प्रदान किया जाएगा। एयरलाइन प्रशासन ने इस दुखद घटना के बाद परिवारों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

परिवारों के लिए राहत और आगे की कार्रवाई
मुआवजे के रूप में मिलने वाली राशि से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता मिलेगी। एयर इंडिया इस बात का ध्यान रख रही है कि प्रक्रिया में कोई देरी न हो। कंपनी ने दुर्घटना के बाद सभी जरूरी कदम उठाए हैं ताकि परिवारों को समय पर न्याय मिल सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News