बेंगलुरु में एयरहोस्टेस ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, बॉयफ्रेंड से मिलने दुबई से आई थी

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अपने बॉयफ्रेंड से मिलने दुबई से बेंगलुरु आई एयरहोस्टेस ने कथित तौर पर अपमार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार आधी रात की है। पुलिस के मुताबिक, कोरमंगला इलाके में रेणुका रेजिडेंसी में एक एयरहोस्टेस अपने बॉयफ्रेंड से मिलने आई थी। मृतका की पहचान अर्चना के रूप में हुई है। एयरहोस्टेस हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी।

शुरूआती जांच से पता चला है कि वह एक प्रतिष्ठित एयरलाइन कंपनी के लिए काम करती थी और दुबई से अपने सॉफ्टवेयर बॉयफ्रेंड आदेश से मिलने आई थी। आदेश केरल का रहने वाला है और बेंगलुरु में काम करता है। पुलिस का कहना है कि दोनों पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में थे। शव को सेंट जॉन अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि मामले में गड़बड़ी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News