फंसे यात्रियों का सहारा बनी वायुसेना की ‘कारगिल कूरियर' सेवा, 3000 से अधिक पैसेंजरों को किया 'एयरलिफ्ट'
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 09:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना की 'कारगिल कूरियर' सेवा ने इस बार सर्दी में 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के दौरान वहां फंसे हुए 3,000 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला। वायुसेना के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, 18 जनवरी से 'कारगिल कूरियर' सेवा शुरू हुई थी।
अधिकारी ने कहा कि भारतीय वायुसेना द्वारा प्रदान किए गए एएन-32 और आईएल-76 विमान की सेवाओं का कुल मिलाकर 3,228 यात्रियों ने लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि इनमें से 39 यात्रियों को मंगलवार को एएन-32 विमान में जम्मू से कारगिल ले जाया गया।
अधिकारी ने कहा कि जहां एएन-32 विमान की उड़ानें कारगिल और जम्मू तथा श्रीनगर के बीच संचालित होती थीं, वहीं फंसे हुए यात्रियों के लिए श्रीनगर-लेह और जम्मू-लेह के बीच आईएल-76 विमानों की उड़ान की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा, लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा के निजी हस्तक्षेप पर कई सौ यात्रियों को आईएल-76 विमान के जरिये चंडीगढ़ से लेह ले जाया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जिनपिंग का सेना को आदेश- चीन की रक्षा के लिए सीमाओं पर बन जाएं ‘फौलादी ताकत''

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे

NCP में बड़ा बदलाव, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल होंगे NCP के कार्यकारी अध्यक्ष

Sawan 2023: इस बार बनेगा अद्भुत संयोग, 30 की बजाय 59 दिन का होगा सावन...10 जुलाई को पहला सोमवार