एम्स में जल्द शुरू होंगी Air-conditioned ई-बसें, मरीजों को मिलेगी नई सुविधा, 40 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 03:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एम्स के निदेशक, डा. एम श्रीनिवास ने अस्पताल प्रशासन को एक नई योजना पर अमल करने का निर्देश दिया है। इसके तहत एम्स अस्पताल में आउटसोर्स के माध्यम से वातानुकूलित लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें लाई जाएंगी। मंगलवार को इस योजना के लिए आदेश जारी किए गए।

इन बसों में सीट हौ खास
इन बसों की खासियत यह होगी कि इनमें 20 मरीजों और उनके तीमारदारों के बैठने की व्यवस्था होगी। इससे एम्स मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद मरीजों को अस्पताल के विभिन्न ब्लॉक्स, जैसे कि ओपीडी ब्लॉक और अन्य केंद्रों तक पहुंचने में आसानी होगी। इन बसों में सीट से अधिक लोग नहीं चढ़ सकेंगे, जिससे यात्रा आरामदायक रहेगी। वर्तमान में एम्स में निशुल्क ई-शटल सेवा चल रही है, जो गेट नंबर एक से मस्जिद मोठ तक चलती है। मस्जिद मोठ के पास एम्स का नया ओपीडी ब्लॉक, सर्जरी ब्लॉक, मातृ एवं शिशु ब्लॉक और राष्ट्रीय वृद्धजन केंद्र स्थित है। हालांकि, एम्स में शटल सेवा के लिए 30 छोटी बसें चलाई जाती हैं, लेकिन प्रतिदिन करीब 13,500 मरीजों और उनके साथ आने वाले 40 हजार लोगों को ध्यान में रखते हुए, यह सेवा पर्याप्त नहीं पड़ रही है।

बसों में सफर का किराया निर्धारित
आदेश के अनुसार, एम्स के 200 एकड़ में फैले परिसर में मरीजों को मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड के पास उतरने के बाद लंबा सफर तय करना पड़ता है। इससे ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। इसलिए, अब आउटसोर्स के जरिए ई-बसें लाने का निर्णय लिया गया है। नई ई-बसों में जीपीएस की व्यवस्था होगी और बस स्टैंड पर एक बटन होगा, जिसे दबाने पर ई-बस चालक को पता चल सकेगा कि वहां मरीज इंतजार कर रहे हैं। ई-बसें कार्यदिवसों में सुबह सात बजे से रात दस बजे तक हर दस मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी। शाम सात से सुबह सात बजे के बीच इन बसों का अंतराल 15 मिनट होगा। बसों में सफर का किराया निर्धारित होगा, जिसे यूपीआइ या एम्स स्मार्ट कार्ड के माध्यम से भरा जा सकेगा। इस नई व्यवस्था से मरीजों को अस्पताल में बेहतर सुविधा मिलेगी और उनकी यात्रा आसान हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News