Air Asia के विमान में आई तकनीकी खराबी, कोच्चि एयरपोर्ट पर लौटा वापस...168 यात्री थे सवार
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एयर एशिया के एक विमान को उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद वापस कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया जिसमें 168 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। हवाई अड्डे के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोच्चि-बेंगलुरु उड़ान रविवार रात सवा 11 बजे हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी जिसमें कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी आ गई।
आशंका है कि विमान के ‘हाइड्रोलिक' (तरल दबाव के बल से संचालित होने वाली यांत्रिक प्रणाली) में खराबी आ गई थी जिसके बाद उसे वापस कोच्चि उतारने का फैसला लिया गया और हवाई अड्डे पर आपात स्थिति घोषित कर दी गई। सूत्रों ने बताया कि विमान मध्यरात्रि में हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया जिसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि विमान के सुरक्षित उतर जाने के बाद आपात स्थिति की घोषणा को वापस ले लिया गया।