AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दिया टिकट, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 12:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां ज़ोरों से चल रही हैं। इसी बीच AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है। उन्हें मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार चुना गया है। इससे पहले वे आप पार्टी में थे।  

PunjabKesari

ओवैसी ने एक्स पर ऐलान करते हुए कहा कि MCD पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे। उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने आज मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020 में दिल्ली दंगों के मामले में पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को जमानत मिली हुई है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News