रूस के विदेश मंत्री बोले- भारत-चीन को लड़ाना चाहते हैं पश्चिमी देश
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 04:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था, जिसमें चीन ने पाकिस्तान का साथ दिया था। इस माहौल में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत और चीन को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है।
लावरोव ने कहा कि पश्चिमी देश अपनी चालें चल रहे हैं और उनकी मंशा भारत को चीन के खिलाफ खड़ा करने की है। एशिया पैसिफिक क्षेत्र को आजकल इंडो पैसिफिक कहा जाने लगा है, जो पश्चिमी देशों की चीन विरोधी नीतियों का हिस्सा है। वे चाहते हैं कि रूस के दो मित्र देश चीन और भारत आपस में लड़ें।
रूस के विदेश मंत्री ने याद दिलाया कि पश्चिमी देशों ने पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश की थी। अब उनकी रणनीति भारत और चीन के बीच टकराव पैदा करने की है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस नीति को 'बांटो और राज करो' की चाल बताया है, जिसका इस्तेमाल पश्चिमी देश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था, जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इस दौरान भारतीय सेना ने सीमा पार किए बिना पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को भी ध्वस्त कर दिया, जिससे पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार बुरी तरह से घबरा गई।