एम्स नर्सिंग अधिकारी भर्ती पेपर लीक मामला: सीबीआई ने कथित प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 08:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)- दिल्ली की ओर से तीन जून को आयोजित नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में प्रमुख साजिशकर्ता को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई ने एनओआरसीईटी-4 परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में मोहाली स्थित ज्ञान ज्योति प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी संस्थान और एक व्यक्ति रितु पर मुकदमा दर्ज करने के बाद चार अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।
अधिकारियों ने बताया कि प्रश्नपत्र लीक मामले के प्रमुख साजिशकर्ता माने जाने वाले नवनीत को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने नौ जून को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हरियाणा, चंडीगढ़, मोहाली और दिल्ली सहित पांच स्थानों पर आरोपियों के परिसरों और मोहाली में एक परीक्षा केंद्र पर तलाशी ली थी।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा था, ‘‘तलाशी और जांच के दौरान एनवीआर (नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर) जिसमें सीसीटीवी फुटेज, सर्वर लैपटॉप, पहचाने गए उम्मीदवारों के सीपीयू, विभिन्न मोबाइल फोन और संदिग्ध टीएफटी बरामद किए गए। '' गौरतलब है कि तीन जून को आयोजित परीक्षा भारत के सभी एम्स और दिल्ली के कुछ अन्य सरकारी अस्पतालों के लिए 3,055 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती के लिए थी।