प्लेन क्रैश के बाद इलाके में मची अफरा-तफरी, आग और धुएं से सहमा शहर... सामने आए वीडियोज

punjabkesari.in Thursday, Jun 12, 2025 - 03:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास आज मंगलवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। एयर इंडिया का एक इंटरनेशनल विमान, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, टेकऑफ के कुछ ही देर बाद शहर के मेघानीनगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं। जिनमें धुएं का घना गुबार आसमान में उठता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, मौके पर मौजूद BSF और NDRF की टीमें भी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं।
 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर जैसे ही हवा में उठा, कुछ सेकंड बाद उसका संतुलन बिगड़ा और वह तेजी से नीचे गिरा। जैसे ही विमान जमीन से टकराया, एक जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटों के साथ धुएं का घना गुबार आसमान में उठने लगा। हादसे का स्थान मेघानीनगर क्षेत्र बताया जा रहा है, जो एयरपोर्ट से करीब 15 किलोमीटर दूर एक घनी आबादी वाला इलाका है। इस कारण जान-माल के भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
 

240 से अधिक लोग थे विमान में सवार
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में 240 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के तुरंत बाद दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। BSF और NDRF की टीमें भी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं।
 

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त विमान को पहले आसमान में लड़खड़ाते हुए और फिर ज़मीन पर गिरते ही आग के गोले में तब्दील होते देखा जा सकता है। कई वीडियो में घना काला धुआं पूरे क्षेत्र में फैलता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल हादसे की सटीक वजह सामने नहीं आई है। विमान की उम्र 11 साल बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया है कि दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।


 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News