रहस्यमयी मौत से इलाके में सनसनी, पानी की टंकी में मिली शख्स की लाश, पुलिस के भी उड़े होश

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 01:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के छतरपुर इलाके में शनिवार को एक रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। यहां एक फार्म हाउस की पानी की टंकी के अंदर एक शख्स की लाश मिली, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस के भी होश उड़ गए, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक मौत के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। इस रहस्य ने इलाके में तनाव और सनसनी फैला दी है।

कैसे सामने आई घटना?

पुलिस को सूचना मिली कि छतरपुर में स्थित एक फार्म हाउस में पानी की दुकान के पास एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि 42 वर्षीय शख्स की मौत पानी की टंकी में हुई है। तुरंत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने बताया कि फार्म हाउस के कर्मचारियों और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा राज फाश

फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ होगा कि यह हादसा है, आत्महत्या है या फिर किसी साजिश का नतीजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें - पहले युवती को जबरन कार में बिठाया, चलती गाड़ी में हाथ बांधकर अलग-अलग जगहों पर रोककर किया दुष्कर्म; फिर सड़क किनारे किया...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News