अहमदाबाद: बाबा साहब की मूर्ति की तोड़ी गई नाक, सड़कों पर उतरे लोग

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 05:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में बी आर आंबेडर के नाम पर काफी सियासत हो रही है। इसी बीच अब अहमदाबाद के खोखरा में बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद में के.के. शास्त्री कॉलेज के पास स्थित जयंतीलाल वकील की चाली के बाहर रखी आंबेडकर की मूर्ति के नाक के हिस्से को कुछ बदमाशों ने तोड़ दिया। यह घटना इलाके में तनाव का कारण बन गई है और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

इस घटना के सामने आने के बाद वहां पर काफी संख्या में भीड़ इक्ट्ठी हो गई और आरोपियों पर कार्यवाही की डिमांड की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाया। अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।

बता दें कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 298 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को अपवित्र करना) के अन्तर्गत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News