मायावती के ऐलान पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- बाबा साहब को लेकर ज्ञान न दें...

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 03:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क गृहमंत्री अमित शाह के डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर बयान पर लगातार सियासत जारी है। इसे लेकर मायावती ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। वहीं इसपर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों को हमें ज्ञान देने की जरूरत नहीं है। 

<

>

केशव मौर्य ने कहा-
केशव मौर्य ने कहा कि - "मैं मायावती से कहना चाहूंगा कि उन्हें अपनी पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए और समाजवादी पार्टी ख़ुद को समाप्त होने से बचाए और कांग्रेस को अपनी पार्टी के भारत मुक्त होने से बचाना चाहिए। बाबा साहब को लेकर ज्ञान न दे ये सब बाबा साहब के जन्म जात विरोधी हैं।"

अमित शाह ने दिया था ये बयान- 

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बी आर अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में बयान दिया था। शाह ने अपने बयान में कहा कि अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहना फैशन बन गया है अगर विपक्षी दल इतना भगवान का नाम लेते तो उन्हें सात जन्मों का मोक्ष मिल जाता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News