आगरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 12:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क. आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार और मंगलवार की रात में हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा करीब डेढ़ बजे हुआ, जब नोएडा की ओर जा रही दो कारों के बीच टक्कर हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ, जब दोनों कारें तेज रफ्तार से आ रही थीं। टक्कर के बाद दोनों कारों में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए और हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

खंदौली थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि हमें हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और मामले की जांच जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News