विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, 19 करोड़ भक्तों ने बाबा के दर्शन किए

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 04:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ रही संख्या रिकॉर्ड बना रही है। पीएम मोदी द्वारा इसका लोकार्पण करने के बाद यहां पर 19 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए हैं। विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के दर्शन का रिकॉर्ड टूटा है। यहां पर हर साल श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ती नज़र आ रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि 13 दिसंबर 2021 से लेकर इस वर्ष 13 दिसंबर 2024 पूरे होने पर कुल 19 करोड़ 12 लाख 83 हजार 57 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। . 

आपको बता दें कि धाम में जगह-जगह एलईडी टीवी लगाई गई हैं। इससे आप लाइव दर्शन भी कर सकते हैं। कहा जाता है कि श्रद्धालु भी धाम की व्यवस्था और सुविधाओं से काफी संतुष्ट हैं। लगातार बढ़ रही इस भीड़ के चलते दर्शनों के लिए काफी इंतज़ार करना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News