अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी को 4 दिन की CBI रिमांड

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 09:25 PM (IST)

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में आरोपी पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी को सीबीआई ने शनिवार पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के लिए सीबीआई को रिमांड पर सौंप दिया। सीबीआई ने अगस्ता वेस्टलैंड केस में पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। त्यागी समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई अब उनके राजनीतिक आकाओं पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। 

बढ़ाने वाली है यूपीए की मुसीबतें
सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में त्यागी ने तत्कालीन मनमोहन सिंह कार्यालय को भी घसीटा है। त्यागी ने ये भी बताया कि वह कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के लिए तैयार हैं। माना जा रहा है कि ये गिरफ्तारियां यूपीए की मुसीबतें बढ़ाने वाली हैं। संभव है नोटबंदी पर संसद में आक्रामक दिख रही कांग्रेस के तेवर इन गिरफ्तारियों से कुछ ढीले पड़ सकते हैं। इस घोटाले में सीबीआई जांच अब इसी दिशा में बढ़ती नजर आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News