कृषि मंत्री कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 06:50 PM (IST)

चण्डीगढ़,22 फरवरी। (अर्चना सेठी) प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल 26 फरवरी को कई कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लोगों को संबोधित कर जनसमस्याएं सुनेंगे।

 

कृषि मंत्री के कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री 26 फरवरी को सुबह साढ़े 9 बजे सिवानी के दी मदर इंटरनेशनल स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरण एवं वार्षिक उत्सव समारोह में शिरकत करेंगे। कृषि मंत्री इसके पश्चात हिसार जिले के गांव सिसाय में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

 

कृषि मंत्री सायं पांच बजे बवानीखेड़ा में एक कार्यक्रम में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लोगों को संबोधित करेंगे। कृषि मंत्री 26 फरवरी को सायं 6 बजे भिवानी के मेला ग्राउंड में कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर संबोधित करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी कृषि मंत्री के साथ रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News