दोस्त की बीवी को देख मचल गया मन, चोरी-छिपे नहाती का बना डाला आपत्तिजनक वीडियो, फिर उसे वायरल कर...

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 04:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बेहद घिनौना और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसने दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। जगदीशपुरा क्षेत्र के रहने वाले एक पीड़ित युवक ने अपने दो करीबी दोस्तों पर पत्नी के गुप्त वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और इस धमकी के दम पर धोखाधड़ी से लाखों रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। यह पूरा मामला साइबर थाने से नोटिस आने के बाद उजागर हुआ।

बीमारी का फायदा उठाकर बनाया वीडियो

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक बीमारी से जूझ रहा है। इसी कारण उसके दो दोस्त, ललित आसौलिया और आयुष वर्मा अक्सर उसके घर आते-जाते रहते थे। आरोप है कि इसी दौरान दोनों दोस्तों ने पीड़ित के विश्वास का फायदा उठाया और उसकी पत्नी का नहाते समय चोरी-छिपे आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लिए। इस अश्लील सामग्री को वायरल करने की धमकी देकर दोनों ने पीड़ित को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

चेक से निकलवाए ₹15.85 लाख

पीड़ित के अनुसार ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू होने के बाद आरोपियों ने पहले एक ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर अपने खाते में रुपये ट्रांसफर कराने का दबाव बनाया जिसका पीड़ित ने विरोध किया लेकिन आरोपी नहीं माने और लगातार धमकाकर पीड़ित की पत्नी के बैंक खाते में करीब ₹15.85 लाख रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद वे पीड़ित को बैंक ले गए और चेक के माध्यम से पूरा पैसा निकलवा लिया।

 

यह भी पढ़ें: ग्रॉसरी का सामान लेकर आया Delivery Boy, लड़की को देख मन में आया गंदा ख्याल, बहाने से लिया नंबर, फिर भेजने लगा 'वैसे वाले'...

 

साइबर नोटिस से खुला राज़

इस धोखाधड़ी का राज़ 14 अक्टूबर को खुला जब पीड़ित की पत्नी के व्हाट्सएप नंबर पर साइबर थाने से नोटिस आया। नोटिस में लिखा था कि खाते में आए संदिग्ध पैसों की जांच चल रही है। यह देखकर घबराए पीड़ित ने जब दोस्तों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने शिकायत करने पर फोटो और वीडियो सार्वजनिक करने की नई धमकी दे डाली। इतना ही नहीं अब दोनों आरोपी पीड़ित से 10 लाख रुपये और देने का दबाव बना रहे हैं।

कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

पीड़ित की ओर से अदालत में प्रार्थनापत्र दायर किए जाने के बाद कोर्ट के आदेश पर जगदीशपुरा थाना पुलिस ने आरोपी ललित आसौलिया और आयुष वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम अब बैंक रिकॉर्ड, लेन-देन, मोबाइल चैट और साइबर नोटिस की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News