दो गैर मर्दों का बीवी की सहेली पर ललचा गया मन, गहरी नजदीकियां बढ़ते ही बना लिए संबंध, जब हुई तीसरे मर्द की एंट्री तो...

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के जहांगीरपुर इलाके में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है जहां एक महिला की हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना एक जटिल त्रिकोणीय प्रेम संबंध और ईर्ष्या का परिणाम बताई जा रही है।

जर्जर मकान में मिला शव, दो आरोपी गिरफ्तार

जहांगीरपुर के मोहल्ला कुम्हारान में स्थित एक पुराने और जर्जर मकान में गुरुवार रात को एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से जांच शुरू की और शुक्रवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों बंटी और राकेश को गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे शुरू हुआ प्रेम संबंध

मृतका महिला मूल रूप से जहांगीरपुर की ही रहने वाली थी जबकि उसके पति और बच्चे हरियाणा में रहते थे वह अकेली रहकर कस्बे में अपने घर की देखभाल कर रही थी। मृतका की दोस्ती शुरू में राकेश और बंटी की पत्नियों से थी जिसके कारण तीनों परिवारों में गहरा मेल-जोल था। लगभग चार-पांच साल पहले राकेश की पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इसके करीब छह महीने बाद बंटी की पत्नी भी पारिवारिक झगड़े के चलते दिल्ली रहने चली गई। पत्नियों के चले जाने के बाद राकेश और बंटी की मृतका महिला से नजदीकियां बढ़ गईं और उनके बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के गंभीर AQI का जानवरों पर कहर: गोल्डन रिट्रीवर को हुआ ब्रोंकाइटिस, नेबुलाइजर लेते का फोटो Viral
 

 

तीसरे मर्द की एंट्री और ईर्ष्या

यह प्रेम संबंध तब जटिल हो गया जब कुछ समय बाद महिला एक और युवक के संपर्क में आ गई। इस नए रिश्ते की जानकारी मिलने पर बंटी और राकेश दोनों ही बेहद नाराज़ रहने लगे और उन्हें महिला पर शक होने लगा। ईर्ष्या और असुरक्षा की भावना ने दोनों को इस अपराध की ओर धकेल दिया।

 

यह भी पढ़ें: शुगर के मरीजों के लिए Good News! मिल गया डायबिटीज का समाधान, अब एक ही इंजेक्शन से ठीक हो जाएगी बीमारी, जानें कैसे?

 

गमछे से गला घोंटकर हत्या

ईर्ष्या और गुस्से में आकर दोनों आरोपियों ने महिला को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची। योजना के तहत 18 नवंबर की रात को बंटी और राकेश महिला के घर पहुंचे। वहां उन्होंने गमछा महिला के गले में डाला और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को मोहल्ला कुम्हारान में स्थित खंडहरनुमा मकान में फेंक दिया ताकि यह लगे कि यह कोई सामान्य या बाहरी घटना है और उन पर किसी को शक न हो।

हालांकि पुलिस की गहन जांच में जल्द ही सारा सच सामने आ गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस जटिल रिश्ते के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News