राम रहीम पर आए फैसले के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्लीः सीबीआई की एक विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 15 वर्ष पुराने बलात्कार के एक मामले में आज दोषी करार दिया। कोर्ट के फैसले के बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पंजाब, हरियाणा और शिमला में हिंसा की सूचना है।

पंजाब के तीन जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बता दें कि सीबीआई के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने 50 वर्षीय डेरा प्रमुख को बलात्कार का दोषी ठहराते हुए कहा कि उनकी सजा का ऐलान 28 अगस्त को किया जाएगा। सीबीआई के वकील एचपीएस वर्मा ने अदालत के बाहर संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उनको सात वर्ष के कारावास से लेकर अजीवन कारावास तक की सजा सुनाई जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News