लोकसभा चुनाव: तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा ने बुलाई मेनिफेस्टो पर बैठक

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 11:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत के दावे करने शुरू कर दिये हैं। वहीं इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने आज संकल्प पत्र के लिए मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक बुलाई है। समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अगुवाई करेंगे। 
PunjabKesari

जानकारी के अनुसार भाजपा की यह बैठक दोपहर 3 बजे होगी, जिसमें संकल्प पत्र को लेकर मंथन किया जाएगा। बता दें कि भाजपा किसानों को साधने के लिए उनके सुझाव अपने ‘संकल्प पत्र’ में शामिल करेगी। पार्टी ‘किसान के मन की बात, मोदीजी के साथ’ नामक सत्र के माध्यम से किसानों की राय जानने का प्रयास करेगी। 
PunjabKesari

भाजपा नेताओं के अनुसार 2014 के चुनाव में भी कई तरह के सामाजिक समीकरणों की चर्चा थी, लेकिन नतीजों में वे नहीं चले। इस बार भी विपक्ष जिस तरह से सामाजिक समीकरणों को लेकर गणित बना रहा है। पार्टी के अनुसार 2019 में 2014 के चुनाव से भी बड़ी सफलता मिलेगी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News