अब भारत में भी HMPV ने पकड़ी रफ्तार, बचाव के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 03:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क : चीन में फैल रहे HMPV (ह्यूमन मेटापनेयूमोवायरस) वायरस के भारत में भी तीन मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कर्नाटक में दो बच्चों में HMPV संक्रमण पाया गया है, और गुजरात के अहमदाबाद में एक दो महीने का बच्चा भी संक्रमित पाया गया है। इस जानकारी के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने एक आपात बैठक बुलाई है।

दोनों बच्चे बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती हैं। वे नियमित जांच के लिए अस्पताल आए थे और टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि, कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बच्चों के सैंपल निजी अस्पताल में भेजे गए थे, सरकारी लैब में नहीं।

सरकार ने यह भी बताया कि भारत में ICMR और IDSP के माध्यम से इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों की निगरानी की जाती है और आंकड़ों से यह पता चला है कि इन्फ्लूएंजा और श्वसन संबंधित बीमारियों के मामलों में कोई असामान्य बढ़ोतरी नहीं हुई है। आईसीएमआर एचएमपीवी की टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़ाएगा और मामलों पर निगरानी रखेगा।

यह भी महत्वपूर्ण है कि इन दोनों बच्चों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है, यानी वे विदेश से नहीं आए थे। इस समय यह भी स्पष्ट नहीं है कि ये मामले वही HMPV स्ट्रेन हैं जो चीन में फैल रहा है। इसके बाद, महाराष्ट्र सरकार ने भी HMPV वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

HMPV वायरस से बचाव के लिए जरूरी टिप्स:

  • छींकते और खांसते समय रुमाल या कपड़े का इस्तेमाल करें।
  • खांसी और सर्दी से प्रभावित लोग पब्लिक जगहों पर ना जाएं।
  • अल्कोहल आधारित सैनिटाइज़र का उपयोग करें।
  • हाथ मिलाने से बचें।
  • एक ही रुमाल का बार-बार इस्तेमाल न करें।
  • सार्वजनिक जगहों पर थूकने से बचें।
  • यदि आपको संक्रमण हो, तो खुद से दवा न लें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News