Milk prices slashed: Amul के बाद अब Verka ने घटाए दूध के दाम, चेक करें नए रेट

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 08:19 PM (IST)

नई दिल्ली: आने वाले बजट 2025 के लिए देश की जनता की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिकी हुई हैं। 1 फरवरी को वित्त मंत्री आम बजट पेश करेंगी। बजट से पहले, उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए दूध और सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखी गई है। खासकर अमूल और वेरका जैसी प्रमुख डेयरी कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतें घटाई हैं।

वेरका ने घटाए दूध के दाम
पंजाब की सहकारी संस्था वेरका ने भी दूध की कीमतों में एक रुपये की कमी की है। अब वेरका टोंड मिल्क की कीमत 62 रुपये से घटकर 61 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि वेरका फुल क्रीम दूध की कीमत 68 रुपये से घटकर 67 रुपये हो गई है।

अमूल ने भी किया दामों में बदलाव
अमूल ने भी पूरे देश में दूध की कीमतों में एक रुपये की कमी की घोषणा की है। दिल्ली में अब अमूल गोल्ड दूध की कीमत 68 रुपये से घटकर 67 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि अमूल ताजा दूध की कीमत 56 रुपये से घटकर 55 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

सब्जियों की कीमतों में गिरावट
दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों में भी 15 से 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट बेहतर फसल उत्पादन के कारण हुई है, जो ठंड के मौसम में संभव हुई।

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी
वहीं, खाद्य वस्तुओं की कीमतें जहां घट रही हैं, वहीं सोने की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। जनवरी में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 82,570 रुपये तक पहुंच गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News