श्रद्धा हत्याकांड: ऑडियो क्लिप की आवाज से मैच कराने के लिए आफताब को CFSL  ले जाया गया

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 01:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को उसकी आवाज के नमूने रिकॉर्ड करने के लिए सोमवार को यहां केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को श्रद्धा के साथ उसकी कथित लड़ाई का एक ऑडियो क्लिप मिलने के बाद पूनावाला की आवाज के नमूने रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूनावाला की आवाज के नमूने रिकॉर्ड करने और क्लिप में पुरुष की आवाज से मिलवाने के लिए उसे सीएफएसएल ले जाया गया। पूनावाला अभी तिहाड़ जेल में बंद है।

आफताब पूनावाला (28) ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था। पूनावाला को 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को पूनावाला की न्यायिक हिरासत और 14 दिन के लिए बढ़ा दी थी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News