BCCI ने पाकिस्तान के साथ मैच न खेलने को लेकर ICC को लिखा पत्र, एशिया कप पर फैसला रुका
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 01:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों के बाद BCCI ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को एक पत्र भेजा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने ICC से अनुरोध किया है कि भारत और पाकिस्तान को भविष्य में किसी भी ICC टूर्नामेंट के ग्रुप चरणों में एक ही समूह में न रखा जाए।
क्या है मामला?
BCCI ने ICC को पत्र भेजकर स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं खेलना चाहता है। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था।
महिला वर्ल्ड कप और न्यूट्रल वेन्यू
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों के संबंध में एक पुराना समझौता है जिसके अनुसार पाकिस्तान भारत में मैच नहीं खेलेगा। इस साल महिला वनडे वर्ल्ड कप भारत में आयोजित होने जा रहा है, जो 26 सितंबर से 2 नवंबर तक होगा। पाकिस्तान के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर मैचों के स्थान को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।
एशिया कप 2025 पर स्थिति
BCCI की चिंता का मुख्य मुद्दा अब एशिया कप है, जो सितंबर 2025 में भारत में आयोजित होना है। सूत्रों के अनुसार, एशिया कप को पूरी तरह से न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जा सकता है। दुबई और श्रीलंका को संभावित स्थल माना जा रहा है।
मीडिया अधिकारों का सौदा
एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप के मीडिया अधिकारों के लिए सौदा किया है, जिसकी कीमत चार एडिशन के लिए 170 मिलियन डॉलर (14 हजार करोड़ रुपये) है। इसके अंतर्गत हर एडिशन में कम से कम दो भारत-पाकिस्तान मैचों की उम्मीद जताई गई है। यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो तीसरे मैच का आयोजन भी हो सकता है।