प्रशासनिक टीम ने मास्क न पहनने वालों के काटे चालान
punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 09:12 PM (IST)

कठुआ : कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए प्रशासन यहां लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है। वहीं,ख् सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान न रखने वालों और मास्क न पहनने वालों पर सोमवार को कार्रवाई की गई। डी.सी. कठुआ के आदेशों पर तहसीलदार गौरव शर्मा की अगुवाई में विशेष तौर पर अभियान चलाया गया। टीम ने सचिवालय परिसर में न केवल कर्मियों और वहां काम करने के वालों के चालान काटे बल्कि बाहर भी बिना मास्क के घूमने वाले लोगों, दुकानदारों के चालान काटे। तहसीलदार ने कहा कि सरकार ने सीधे तौर पर निर्देश जारी किए हैं और जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे और नियमों का उल्लंघन करेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।