अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन को तंबाकू का प्रचार करने पर मिला नोटिस

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 09:13 AM (IST)

नैशनल डैस्क: कंटेम्प्ट याचिका का जवाब देते हुए, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल SB पांडे ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ को सूचित किया कि Central Consumer Protection Authority (CCPA) ने 20 अक्टूबर को तंबाकू कंपनियों का समर्थन करने के लिए अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को नोटिस जारी किया था।

PunjabKesari

बता दें कि वकील मोतीलाल यादव ने एक याचिका दायर की थी, जो भारत सरकार के द्वारा पदम सम्मान से सम्मानित कलाकारों की कथित भागीदारी से संबंधित मुद्दों को उठाते हुए और गुटखा का प्रचार करने के कारण थी, जो बड़े पैमाने पर जनता के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। अदालत ने अगस्त 2023 में कैबिनेट सचिव, मुख्य आयुक्त और केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण को नोटिस भी जारी किया था, जिसमें सितंबर 2022 के आदेश का अनुपालन न करने के लिए अवमानना ​​कार्रवाई की मांग की गई थी, जिसमें उसने याचिकाकर्ता को भारत सरकार से संपर्क करने के लिए कहा था।

PunjabKesari

नोटिस का जवाब देते हुए डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की पीठ को बताया कि 20 अक्टूबर को अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। वहीं, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने गुटखा कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बावजूद भी विज्ञापन में दिखाने पर संबंधित पान मसाला कंपनी को एक लीगल नोटिस भेजा था। हाई कोर्ट ने अब इस मामले की अगली सुनवाई 9 में 2024 तय की है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News