दुर्गा पंडाल में हुआ हादसा, हाई टेंशन तारों की चपेट में आने से 15 झुलसे
punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 03:35 PM (IST)
नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शनिवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान करंट लगने से उस समय ऑफर तफरी मच गई जब 15 से अधिक लोग झुलस गए। घटना कंवर गांव की बताई जा रही है, जहां दुर्गा विसर्जन के दौरान करंट की चपेट में आने से 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।