‘आप’ने राहुल गांधी को वायनाड से उम्मीदवार बनाने की कांग्रेस की मंशा पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 09:58 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने राहुल गांधी को वायनाड से उम्मीदवार बनाने की मंशा पर रविवार को सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह स्पष्ट करे कि उसपर भाजपा विरोधी मतों को विभाजित करने के लिए केंद्र की ओर दबाव है क्या। दरअसल, कांग्रेस ने रविवार को ऐलान किया कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के अलावा केरल की वायनाड संसदीय सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।
PunjabKesari
गोपाल राय ने कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस की मोदी सरकार और उसके इरादों से छुटकारा पाने की सार्वजनिक रूप से घोषित रणनीति में विरोधाभास है।" ‘आप’नेता ने कहा, "एक तानाशाही और संघीय-विरोधी सरकार को हटाने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय कांग्रेस उन जगहों पर वोटों का विभाजन करती दिख रही है जहां भाजपा विरोधी ताकतें मजबूत हैं। देखिए यूपी, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में कांग्रेस क्या कर रही है।"      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News