AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से सस्पेंड, नारेबाजी-पेपर फाड़कर स्पीकर की ओर उछालने पर हुआ एक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर एक्शन लेते हुए संसद की कार्रवाई से उनको सस्पेंड कर दिया गया है। संजय सिंह पर नारेबाजी करने, पेपर फाड़कर स्पीकर की चेयर की ओर उछालने के मामले में यह एक्शन लिया गया। संजय सिंह को मौजूदा हफ्ते की कार्रवाई के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

 

डिप्टी चेयरमैन की ओर से कहा गया कि संजय सिंह को नारेबाजी करने, पेपड़ फाड़ने और इसे चेयर की ओर से फेंकने के लिए मौजूदा पूरे हफ्ते के लिए निलंबित किया जाता है।

 

लोकसभा में भी बुधवार को हंगामा देखने को मिला। बता दें कि इससे पहले मंगवार को हंगामा करने पर विपक्ष के 19 सांसदों को सस्पेंड किया गया था। ये राज्यसभा सांसद सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने के लिए एक हफ्ते के लिए निलंबित किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News