आम आदमी पार्टी का आरोप- बीजेपी ने 7 विधायकों को 15-15 करोड़ रुपए का दिया ऑफर
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 08:01 PM (IST)

नई दिल्ली। आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में बीजेपी ने 'ऑपरेशन लोटस' शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि बीजेपी ने उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की है। कुछ मामलों में बीजेपी को सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पैसे और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। संजय सिंह ने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी ने उनके दो मंत्रियों को तोड़ा है, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) ने संघर्ष करके दिल्ली को बचाया है।
विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर
सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने आप के 7 विधायकों को फोन किया (जिन्होंने यह चुनाव भी लड़ा है) तथा उनमें से प्रत्येक को भाजपा में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को तो आमने-सामने की बैठकों में भी यह पेशकश की गई।" उन्होंने कहा, "इससे साफ पता चलता है कि भाजपा ने नतीजों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और इसीलिए वह इस तरह की कोशिश कर रही है।"
विधायकों को सचेत किया गया
सिंह ने बताया कि पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि यदि कोई प्रस्ताव दिया जाता है तो वे ऐसी कॉल रिकॉर्ड करें तथा आमने-सामने की किसी भी बैठक को रिकॉर्ड करने के लिए जासूसी कैमरों का इस्तेमाल करें। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर 699 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए पांच फरवरी को मतदान हुआ था।
बीजेपी बुरी तरह से हार रही है
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने 8 फरवरी को काउंटिंग से पहले अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बुरी तरह से हार रही है और अब 'ऑपरेशन लोटस' के जरिए विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह वही तरीका है जो बीजेपी पूरे देश में अपनाती रही है, और अब दिल्ली में भी इसे लागू करने की कोशिश की जा रही है।
पैसा और जांच एजेंसियों का दबाव
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायकों को तोड़ने के लिए पैसा और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करती है। उन्होंने इसे बीजेपी की रणनीति का हिस्सा बताया और कहा कि यह तरीका पूरी तरह से देश के लोकतंत्र को कमजोर करने वाला है।