आम आदमी पार्टी का आरोप- बीजेपी ने 7 विधायकों को 15-15 करोड़ रुपए का दिया ऑफर

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 08:01 PM (IST)

नई दिल्ली। आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में बीजेपी ने 'ऑपरेशन लोटस' शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि बीजेपी ने उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की है। कुछ मामलों में बीजेपी को सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पैसे और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। संजय सिंह ने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी ने उनके दो मंत्रियों को तोड़ा है, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) ने संघर्ष करके दिल्ली को बचाया है।

विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर 

सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने आप के 7 विधायकों को फोन किया (जिन्होंने यह चुनाव भी लड़ा है) तथा उनमें से प्रत्येक को भाजपा में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को तो आमने-सामने की बैठकों में भी यह पेशकश की गई।" उन्होंने कहा, "इससे साफ पता चलता है कि भाजपा ने नतीजों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और इसीलिए वह इस तरह की कोशिश कर रही है।" 

PunjabKesariविधायकों को सचेत किया गया
सिंह ने बताया कि पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि यदि कोई प्रस्ताव दिया जाता है तो वे ऐसी कॉल रिकॉर्ड करें तथा आमने-सामने की किसी भी बैठक को रिकॉर्ड करने के लिए जासूसी कैमरों का इस्तेमाल करें। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर 699 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए पांच फरवरी को मतदान हुआ था। 

PunjabKesari

बीजेपी बुरी तरह से हार रही है
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने 8 फरवरी को काउंटिंग से पहले अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बुरी तरह से हार रही है और अब 'ऑपरेशन लोटस' के जरिए विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह वही तरीका है जो बीजेपी पूरे देश में अपनाती रही है, और अब दिल्ली में भी इसे लागू करने की कोशिश की जा रही है।

PunjabKesariपैसा और जांच एजेंसियों का दबाव
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायकों को तोड़ने के लिए पैसा और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करती है। उन्होंने इसे बीजेपी की रणनीति का हिस्सा बताया और कहा कि यह तरीका पूरी तरह से देश के लोकतंत्र को कमजोर करने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News